Friday, 21 September 2012

MURLI SAAR


मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम आपस में भाई-भाई हो, तुम्हें रूहानी स्नेह से रहना है, सुखदाई बन सबको सुख देना है, गुणग्राही बनना है''
प्रश्न: आपस में रूहानी प्यार न होने का कारण क्या है? रूहानी प्यार कैसे होगा?
उत्तर: देह-अभिमान के कारण जब एक दो की खामियां देखते हैं तब रूहानी प्यार नहीं रहता। जब आत्म-अभिमानी बनते हैं, स्वयं की खामियां निकालने का फुरना रहता है, सतोप्रधान बनने का लक्ष्य रहता है, मीठे सुखदाई बनते तब आपस में बहुत प्यार रहता है। बाप की श्रीमत है - बच्चे किसी के भी अवगुण मत देखो। गुणवान बनने और बनाने का लक्ष्य रखो। सबसे जास्ती गुण एक बाप में है, बाप से गुण ग्रहण करते रहो और सब बातों को छोड़ दो तो प्यार से रह सकेंगे।
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) बाप से ऐसा लॅव रखना है - जो एक बाप से ही सदा चिटके रहें। दिन रात बाप की ही महिमा करनी है। खुशी में गदगद होना है।
2) एक बाप की अव्यभिचारी याद में रह सतोप्रधान बनना है। कभी भी मिया मिट्ठू नहीं बनना है। बाप के समान मीठा बनना है।
वरदान: संगमयुग की हर घड़ी को उत्सव के रूप में मनाने वाले सदा उमंग-उत्साह सम्पन्न भव
कोई भी उत्सव, उमंग उत्साह के लिए मनाते हैं। आप ब्राह्मण बच्चों की जीवन ही उत्साह भरी जीवन है। जैसे इस शरीर में श्वांस है तो जीवन है ऐसे ब्राह्मण जीवन का श्वांस ही उमंग-उत्साह है इसलिए संगमयुग की हर घड़ी उत्सव है। लेकिन श्वांस की गति सदा एकरस, नार्मल होनी चाहिए। अगर श्वांस की गति बहुत तेज हो जाए या स्लो हो जाए तो यथार्थ जीवन नहीं कही जायेगी। तो चेक करो कि ब्राह्मण जीवन के उमंग-उत्साह की गति नार्मल अर्थात् एकरस है!
स्लोगन: सर्व शक्तियों के खजाने से सम्पन्न रहना-यही ब्राह्मण स्वरूप की विशेषता है।

ESSENCE OF MURLI

[21-09-2012]

Essence: Sweet children, you are all brothers and you have to live together with spiritual love. Become a bestowers of happiness and give everyone happiness. Become those who pick up virtues.
Question: What is the reason for not having spiritual love among you? How can there be spiritual love?
Answer: When there is body consciousness, you look at the weaknesses of one another, and so there isn’t spiritual love. When you become soul conscious and you have the concern to remove your weaknesses, when your aim is to become satopradhan and you become very sweet and a bestower of happiness, there is then a lot of love among you. The Father’s shrimat is: Children, don’t look at anyone’s weaknesses. Have the aim of becoming virtuous and making others virtuous. The one Father has the maximum virtues. Continue to pick up virtues from the Father, renounce everything else and you will be able to interact with love.

Essence for dharna:
1. Have such love for the Father that you always cling to the one Father. Day and night, only praise the Father. Bubble with happiness.
2. Stay in the unadulterated remembrance of the one Father and become satopradhan. Never consider yourself to be very clever. Become as sweet as the Father.

Blessing: May you constantly be filled with zeal and enthusiasm and celebrate every moment of the confluence age in the form of a festival.
Any festival is celebrated to create zeal and enthusiasm. The life of you Brahmin children is filled with enthusiasm. Just as there is life in your body while you are breathing, in the same way, the breath of Brahmin life is zeal and enthusiasm and this is why every moment of the confluence age is a festival. However, the speed of breathing should be constant and normal. If the speed of breathing is very fast or slow, it would not be said to be a normal life. So, check whether the speed of zeal and enthusiasm in your Brahmin life is normal, that is, whether it is constant.
Slogan: To remain full of the treasure of all powers is the speciality of the Brahmin form

Friday, 7 September 2012

HUMILITY

To consider oneself to be a server means to be humble. Each one is endowed with certain specialities and gifts. The one who is able to use these specialties for the benefit of others as a server, is able to make a contribution to better the lives of those around. But the one who only thinks of his specialities and a chance for expressing the specialities is not able to remain humble. All the specialties that we have are there for a purpose. The more we use it to benefit others, the more we are able to use them with humility. We are also able to gather the good wishes of those around us and further increase our specialities. We have no expectations from others but are able to give unconditionally, recognizing their need.

Monday, 3 September 2012

Respect

To consider oneself a trustee is to use all treasures well. When there is the awareness of being a trustee of God, there is not only recognition but also good use of the internal treasures. These internal treasures are of virtues and specialities. All these are used wisely and well. Such a person is able to be loving and detached at the same time. When we have the consciousness of being a trustee, we are able to look within and get in touch with our own internal treasures. It gives us the consciousness of having respect for ourselves without developing any ego. We have no negative feelings when these treasures are not used or when situations demand more than what we feel we have

Wednesday, 29 August 2012

murli sar



[30-08-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम इस बेहद लीला रूपी नाटक को जानते हो, तुम हो हीरो पार्टधारी तुम्हें बाप ने आकर अभी जागृत किया है''
प्रश्न: बाप का फरमान कौन सा है? जिसे पालन करने से विकारों की पीड़ा से बच सकते हैं?
उत्तर: बाप का फरमान है - पहले 7 रोज़ भट्ठी में बैठो। तुम बच्चों के पास जब कोई आत्मा 5 विकारों से पीड़ित आती है तो उसे बोलो कि 7 रोज़ का टाइम चाहिए। कम से कम 7 रोज़ दो तो तुम्हें हम समझायें कि 5 विकारों की बीमारी कैसे दूर हो सकती है। जास्ती प्रश्न-उत्तर करने वालों को तुम बोल सकते हो कि पहले 7 रोज़ का कोर्स करो।
गीत:- ओम् नमो शिवाए....
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) किसी भी बात में संशय नहीं उठाना है। ड्रामा को साक्षी हो देखना है। कभी भी अपना रजिस्टर खराब नहीं करना है।
2) कर्मातीत अवस्था तक पहुँचने के लिए याद में रहने का पूरा पुरूषार्थ करना है। सच्चे दिल से बाप को याद करना है। अपनी स्थिति का टैम्प्रेचर अपने आप देखना है।
वरदान: हर सेकण्ड, हर खजाने को सफल कर सफलता की खुशी अनुभव करने वाले सफलतामूर्त भव
सफलता मूर्त बनने का विशेष साधन है-हर सेकण्ड को, हर श्वांस को, हर खजाने को सफल करना। यदि संकल्प, बोल, कर्म, सम्बन्ध-सम्पर्क में सर्व प्रकार की सफलता का अनुभव करना चाहते हो तो सफल करते जाओ, व्यर्थ नहीं जाये। चाहे स्व के प्रति सफल करो, चाहे और आत्माओं के प्रति सफल करो तो आटोमेटिकली सफलता की खुशी अनुभव करते रहेंगे क्योंकि सफल करना अर्थात् वर्तमान में सफलता प्राप्त करना और भविष्य के लिए जमा करना।
स्लोगन: जब संकल्प में भी कोई आकर्षण आकर्षित न करे तब कहेंगे सम्पूर्णता की समीपता।

Saturday, 7 July 2012


Logo
[07-07-2012]

मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - पवित्रता का कंगन बांधो तो तुम्हें राजतिलक मिल जायेगा, पावन बनने की प्रतिज्ञा करो''
प्रश्न: तुम बच्चों को अभी किस बंधन में बंधना है?
उत्तर: बाप को याद करने का बंधन। इस बंधन में बंधने से तुम्हारे सब विकर्म विनाश हो जायेंगे और आगे विकर्म करने से बच जायेंगे। आत्मा पावन बन जायेगी।
प्रश्न:- भक्ति मार्ग का फैशन क्या है?
उत्तर:- बर्थ डे, जयन्ती आदि मनाना - यह भक्तिमार्ग का फैशन है। परन्तु इससे फायदा कुछ भी नहीं क्योंकि जिनकी जयन्ती मनाते हैं, उनको यथार्थ रीति जानते भी नहीं हैं।
गीत:- तू प्यार का सागर है....
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) योग में रहकर विकर्माजीत बनना है। विकर्मो पर जीत पाने से ही विकर्माजीत राजा बनेंगे। स्वयं को स्वयं ही स्वराज्य तिलक देना है।
2) पवित्र बन पवित्रता की राखी सबको बांधनी है। कमल फूल समान रहना है।
वरदान: शुद्धि की विधि द्वारा किले को मजबूत बनाने वाले सदा विजयी वा निर्विघ्न भव
जैसे कोई भी कार्य शुरू करते हो तो शुद्धि की विधि अपनाते हो, ऐसे जब किसी स्थान पर कोई विशेष सेवा शुरू करते हो वा चलते-चलते सेवा में कोई विघ्न आते हैं तो पहले संगठित रूप में चारों ओर विशेष टाइम पर एक साथ योग का दान दो। सर्व आत्माओं का एक ही शुद्ध संकल्प हो - विजयी। यह है शुद्धि की विधि, इससे सभी विजयी वा निर्विघ्न बन जायेंगे और किला मजबूत हो जायेगा।
स्लोगन: यथार्थ कर्म का प्रत्यक्षफल है - खुशी और शक्ति की प्राप्ति।